Revolt RV1 : इस बाइक में हमें इतने कमाल के फीचर्स मौजूद है जो की OLA के नए बाइक को बहुत आसानी से तबाह कर रही है। Revolt का यह मानना है की यह बाइक भारत का पहला इलेक्ट्रिक कम्यूटर बाइक है। इस बाइक में हमें 100KM तक की बेहतरीन रेंज मिलती है। इसके साथ यह बाइक काफी कम समय में चार्ज हो जाती है। इतना सब होने के बावजूद भी इस बाइक की कीमत काफी कम होने वाली है। आइये इस बाइक के स्पेसिफिकेशन्स को जानते है।
Revolt RV1 का मोटर और बैटरी
इस बाइक में हमें बहुत ही शानदार BLDC मिड ड्राइव मोटर मिलती है जो की 2.8kW के पावर का मोटर है। इस बाइक में हमें 2.2 Kwh का लिथियम आयन बैटरी मिलता है। जिसके साथ इसके बैटरी में 5 सार की वारंटी कंपनी द्वारा दी जाती है। यह बाइक पूरी तरह से आटोमेटिक है इसमें कोई गियर नहीं दिया गया है।
KTM को छठी का दूध याद दिलाने TVS Apache RR 310 हुई लॉन्च, मिलेगा शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन
Revolt RV1 के फीचर्स
इस बाइक को ख़ास इसमें मिलने वाले फीचर्स ही बनाती है जो की बहुत ही शानदार है। इस बाइक में चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, राइडिंग मोड्स (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स), 6 इंच डिस्प्ले, रिवर्स मोड, होम चार्जिंग, लो फ्यूल इंडिकेटर, LED (हेडलाइट्स, ब्रेक, टर्न सिग्नल) जैसे फीचर्स उपलब्ध है। इस बाइक में हमें मोबाइल एप्लीकेशन का फीचर भी मिलता है जिससे कुछ फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।
Revolt RV1 का टायर और ब्रेक
इस बाइक का टायर काफी हैवी ड्यूटी है। इस बाइक का फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक मिलता है। जिसके साथ इसका टायर 431.8mm का है और इस टायर में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिलता है। इस प्रकार इस बाइक का पिछला टायर में भी डिस्क ब्रेक मिलता है। जिसके साथ 431.8mm का साइज ही मिलता है और इस टायर में हमें मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इस बाइक में तुबेलेस टायर्स के साथ एलाय व्हील भी मिलता है।
स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन के साथ 2024 Hero Destini 125 होगी लॉन्च, कीमत और फीचर्स जाने
Revolt RV1 की कीमत
Revolt RV1 बाइक को हम काफी सस्ता और किफायती इलेक्ट्रिक बाइक कह सकते है। क्योकि इस बाइक में इतने एडवांस फीचर्स होने के बावजूद भी इस बाइक की कीमत OLA के मुकाबले बेहद कम है। यह बाइक 84,990 रूपए की ऑन रोड कीमत है। इस बाइक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अभी इस बाइक 499 रूपए में बुक भी कर सकते है। इस बाइक की टॉप स्पीड 70KM प्रति घंटा तक की है। यह बाइक 4 कलर विकल्प में मौजूद है।
इसे भी पढ़े
- खतरनाक लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ Hero Zoom 160 देगी दस्तक, स्पेसिफिकेशन जाने
- ड्यूल एबीएस ब्रेक और खतरनाक लुक के साथ Yamaha R15 M फ़िर हुई लॉन्च, 60KM का मिलेगा माइलेज
- गरीबो के के लिए बेहतरीन मौका Bajaj Pulsar N160 मात्र 10,000 में घर लाये, 60Kmpl माइलेज है शामिल
- नए अपडेट में Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में 330KM की रेंज के साथ 85Kmpl माइलेज मिल रहा, जाने कीमत
- मात्र 3,033 रूपए की आसान किस्तों पर खरीदे Honda SP 125 बाइक, 65 Kmpl की दमदार माइलेज है शामिल