2024 Model के साथ TVS का Jupiter 110 की धमाकेदार एंट्री जो काफी कम कीमत में देता है बेहतर फीचर्स

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

TVS का Jupiter 110 पहली बार लॉन्च नहीं किया जा रहा है। इस स्कूटी को पहले भी लॉन्च किया गया था पर इस बार इस स्कूटी को नए अंदाज में लॉन्च किया जाना है। जिसमे की इस बार काफी सारे फीचर और नए स्पेसिफिकेशन देखने को मिलने वाला है जो इस स्कूटी को अभी चला रहे होंगे उन्हें यह पता ही होगा की यह स्कूटी कितनी शानदार है। आइये जानते है इस 2024 मॉडल कब लॉन्च होगा और इस स्कूटी में क्या नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए है।

TVS Jupiter 110 Launch Date In India

हालांकि इस स्कूटी को काफी पहले ही लॉन्च क्र दिया गया था लेकिन TVS Jupiter 110 का 2024 मॉडल कंपनी ने जल्द ही लॉन्च करने का फैशला किया है। जो की 22 August को लॉन्च किया जाना है। TVS ने इस नए मॉडल में काफी सारे नए फीचर और स्पेसिफिकेशन को जोड़ा है। जो की आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से पता लग जायेगा।

tvs jupiter 110 engine
TVS Motor

TVS Jupiter 110 Specifications

इस स्कूटी को चलने वाले इस स्कूटी को भली भाती जानते है। यह स्कूटी इस बार 110 cc के इंजन के साथ आने वाला है। इस स्कूटी में Viscous paper filter है। जो की इसमें डस्ट क जाने से बचाएगा। इस स्कूटी की और Specs निचे दिए गए टेबल में मौजूद है।

SpecificationDetails
Engine TypeSingle cylinder, 4 stroke, CVTi, fuel injection
Tyre TypeTubeless
Displacement109.7 cc
Maximum Power5.8 kW @ 7500 rpm
Max. Torque8.8 Nm @ 5500 rpm
Air Filter TypeViscous paper filter
Transmission TypeCVT automatic
Starting SystemKick Start & Electric Starter
TVS

इंजन

TVS की इस स्कूटी में Single cylinder, 4 stroke, CVTi, fuel injection का इंजन है जो की 110 CC का इंजन है। यहाँ स्कूटी 5.8 kW का अधिकतम पावर और 8.8 Nm का अधिकतम टार्क जेनेरेट करती है। आपको बता दे इस स्कूटी में Viscous Paper Filter है जो इसके इंजन में थोड़ा सा भी कचरा नहीं जाने देता है।

tvs jupiter 110 features

माइलेज

यह स्कूटी पहले भी काफी अच्छा माइलेज देती थी पर अब इसके माइलेज में भी 15% की बढ़ौतरी हुई है। जो की इस बार 50 kmpl की होने वाली है। इस स्कूटी में 6L का फुले टैंक होने वाला है जो पिछली बार की तरह ही है। इतने अच्छे माइलेज के साथ इस स्कूटी की अधिकतम स्पीड भी 78 km तक की है।

ब्रेक्स & टायर्स

TVS Jupiter 110 स्कूटी के Front और Back दोनों टायर्स में 130 mm Drum (SBT) का ब्रेक मौजूद है। इसके दोनों टायर में 90/90-12 54 J Tubeless टायर्स है जो काफी लम्बे समय तक चलते है। और इस स्कूटी में बार बार हवा भरवाने की जरुरत नहीं पड़ती है।

TVS Jupiter 110 फीचर्स

FeaturesAvailability
All in One Lock✔️
Engine Kill Switch✔️
Optical Mobile Charging✔️
Foldable Mirrors✔️
Retractable Bag Hooks✔️
External Fuel Fill✔️
E-Z Centre Stand✔️
Low Fuel Alert✔️
Front Utility Box✔️
Multifunction Indicator Lamps✔️
Metal Body✔️
LED Headlamp✔️
Parking Brake✔️
Anti Skid Long Seats✔️
Largest Leg Space✔️
TVS Motor
tvs jupiter 110 on road price

Jupiter 110 On Road Price Delhi

यह स्कूटी अपने नए अंदाज में भी बहुत कम कीमत पर लॉन्च होने जा रही है। जिसमे आपको बता दे काफी सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन्स को बढ़ाया गया है। जिसके बावजूद भी इस स्कूटी की कीमत मात्र ₹73,340 से शुरू हो जाती है। जो की ₹89,749 तक जाएगी। जो की इस Ex-Showroom की कीमत है।

Automobile और Technology से जुडी सभी जानकारी News live 18 पर अपडेट की जाती है।

Also Read

Apache के छक्के छुड़ाने Bajaj Pulsar NS200 की हुई धमाकेदार एंट्री

Yezdi Adventure के उड़ने होश Honda CB 350 हुई लांच 42 kmpl की देती है माइलेज

भारत में घमासान मचा रहा New Bajaj Chetak Electric Scooter का ये Special Edition

Royal Enfield का अपना धमाकेदार Classic 350 2024 मॉडल हो रहा लॉन्च

Share this Article
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now