56kmpl माइलेज के साथ Apache को चौकाने Yamaha MT 15 की एंट्री, जाने और क्या है ख़ास

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

Yamaha MT 15 इस साल के सबसे Best Bike में पहले स्थान पर आता है। इस बाइक का इतना बेहतर बाइक होने का कारण इस बाइक में मिलने वाला फीचर्स है जो की सिर्फ महँगी बाइक में ही मिलते है। यह बाइक 155cc की होने के बावजूद भी 56kmpl की माइलेज देती है। इस बाइक में हमें Double Disc ब्रेक के साथ साथ Mobile Application जैसे फीचर्स भी देखने को मिलता है। और भी कई फीचर्स है जो इस आर्टिकल में बताया गया है।

Yamaha MT 15 Specifications

SpecificationDetails
Mileage (City)56.87kmpl
Displacement155cc
Engine TypeLiquid Cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
No. of Cylinders1
Max Power18.4 PS @ 10000rpm
Max Torque14.1 Nm @ 7500rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity10 L
Body TypeSports Bikes

सुपर फ़ास्ट चार्जिंग, DSLR जैसा कैमरा है Vivo Y200 Pro 5G फ़ोन में, कीमत जान के उड़ेंगे होश

Yamaha MT 15 Engine

Yamaha की इस बाइक में हमें 155cc का Liquid Cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve, Single Cylinder इंजन मिलता है। इस बाइक का यह इंजन 18.4 PS का अधिकतम पावर और 14.1 Nm का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में Single Channel ABS ब्रैकिंग सिस्टम शामिल है।

Yamaha MT-15 V2 Price in India

Yamaha MT 15 Mileage

यह बाइक अपने बेहतर माइलेज देने में ही सबसे Best Bike In India कहलाती है। इस बाइक में 56kmpl का माइलेज देखने को मिलता है। यह बाइक एक Sports Bike है। इस बाइक में कुल 6 Gears है। इस बाइक को (0-100 Kmph) की स्पीड पकड़ने में मात्र 14.28s का समय लगता है। और इस बाइक की Top Speed भी 130 Kmph की है।

ख़ूबसूरत लुक और शानदार फीचर्स के साथ Kia Seltos की नई वैरिएंट हुई लॉन्च, 20kmpl की बेहतर माइलेज

Yamaha MT 15 Features

FeatureDetails
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
Call/SMS AlertsYes
SpeedometerDigital
TachometerDigital
TripmeterDigital
Additional Features VariantY-Connect, VVA, Gear Position Indicator, Fuel Consumption Indicator
Seat TypeSplit
ClockDigital
Passenger FootrestYes
Mobile ApplicationYes
ABSSingle Channel
0-100 Kmph (Sec)14.28 Seconds
Brakes FrontDisc
Brakes RearDisc

160 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगा New WagonR EV में, काफी कम कीमत में इस दिन होगा लॉन्च

Yamaha MT 15 Price In India

इस बाइक की कीमत इस बाइक में दी गयी फीचर्स के आगे बहुत कम है। इस बाइक के कुल 3 वैरिएंट्स का जो STD जिसकी कीमत Rs. 1,68,200, Deluxe जिसकी कीमत Rs. 1,72,900 और MotoGP Edition जिसकी कीमत Rs. 1,73,500 है। इनके साथ यह बाइक कुल 8 Color में भी उपलब्ध है। यह बाइक आपके लिए भी Best Bike साबित हो सकती है।

इसे भी पढ़े

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now