7000mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा Tecno Pova 6 Neo में, 11 सितम्बर को होगा लॉन्च

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

हॉल ही में इस फ़ोन को Tecno ने खुद खुलासा कर दिया है। Tecno Pova 6 Neo को 11th September को लॉन्च करने का फैशला किया गया है। इस फ़ोन में 7000mAh की बेहद मजबूत बैटरी है। जिसके साथ सबसे आकर्सन बात यह है की इस फ़ोन में 108MP का Primary Camera है। इस फ़ोन में AI कटआउट, AI मैजिक इरेज़र, AI आर्टबोर्ड जैसे और कई AI फीचर्स शामिल है जो आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा।

Tecno Pova 6 Neo Specifications

SpecificationDetails
RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 6300
Rear Camera108 MP
Front Camera8 MP
Refresh Rate120 Hz
Battery7000mAh
Display6.78 Inches (16.94cm)

सुपर फ़ास्ट चार्जिंग, DSLR जैसा कैमरा है Vivo Y200 Pro 5G फ़ोन में, कीमत जान के उड़ेंगे होश

Tecno Pova 6 Neo Camera

इस फ़ोन में हमें 108 MP का Primary Camera मिलने वाला है। जिसमे 1080p@60fps का अधिकतम वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी है। इस फ़ोन का Front Camera 8 MP का है। जिसमे 1080p@60fps का अधिकतम वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर है। इस फ़ोन में ढेर सारे Camera Modes भी है।

Tecno Pova 6 Neo Display

Tecno के इस फ़ोन में 6.78 Inch का Dot-In डिस्प्ले है। इस फ़ोन में 263ppi का PPI Density मिलने वाला है। जिसके साथ इस फ़ोन में 720×1600 px (HD+) का Resolution मिलने वाला है। इस फ़ोन में हमें 480nits का Peak Brightness मिलने वाला है।

Tecno Pova 6 Neo 5g Price in India

Tecno Pova 6 Neo Performance

इस फ़ोन में हमें MediaTek G99 Ultimate का बेहतर परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर है। इस फ़ोन में हमें 1 ही प्रकार का RAM मिलता है जो की 8 GB का है। इतने सभी Specifications के बाद भी इस वेट 192.3g का ही है।

ख़ूबसूरत लुक और शानदार फीचर्स के साथ Kia Seltos की नई वैरिएंट हुई लॉन्च, 20kmpl की बेहतर माइलेज

Tecno Pova 6 Neo Battery

इस फ़ोन की सबसे ख़ास इस फ़ोन का बैटरी है। इस फ़ोन का हमें 7000mAh का बेहतर बैटरी मिलने वाला है। इस फ़ोन में Non-Removable बैटरी इन्सटाल्ड है। इस फ़ोन में एक काफी बेहतर चार्जिंग भी देखने को मिलने वाला है जो की 18W की Fast चार्जिंग है।

160 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगा New WagonR EV में, काफी कम कीमत में इस दिन होगा लॉन्च

Tecno Pova 6 Neo 5G Price

Tecno का यह फ़ोन काफी कम कीमत में भारत में लॉन्च होगा। इस फ़ोन का Global वर्शन फ़ोन की कीमत मात्र ₹13,500 की है जो की इसके फीचर्स के आगे कुछ भी नहीं है। यह फ़ोन 2 वैरिएंट में लॉन्च किया जायेगा जो की 8GB + 128GB और 8GB + 256GB है। इस फ़ोन में काफी सारे AI Features है। यह फ़ोन इतने फीचर्स के साथ 11 सितम्बर को लॉन्च होगा।

इसे भी पढ़े

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
5 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now