हॉल ही में इस फ़ोन को Tecno ने खुद खुलासा कर दिया है। Tecno Pova 6 Neo को 11th September को लॉन्च करने का फैशला किया गया है। इस फ़ोन में 7000mAh की बेहद मजबूत बैटरी है। जिसके साथ सबसे आकर्सन बात यह है की इस फ़ोन में 108MP का Primary Camera है। इस फ़ोन में AI कटआउट, AI मैजिक इरेज़र, AI आर्टबोर्ड जैसे और कई AI फीचर्स शामिल है जो आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा।
Tecno Pova 6 Neo Specifications
Specification | Details |
---|---|
RAM | 8 GB |
Processor | MediaTek Dimensity 6300 |
Rear Camera | 108 MP |
Front Camera | 8 MP |
Refresh Rate | 120 Hz |
Battery | 7000mAh |
Display | 6.78 Inches (16.94cm) |
सुपर फ़ास्ट चार्जिंग, DSLR जैसा कैमरा है Vivo Y200 Pro 5G फ़ोन में, कीमत जान के उड़ेंगे होश
Tecno Pova 6 Neo Camera
इस फ़ोन में हमें 108 MP का Primary Camera मिलने वाला है। जिसमे 1080p@60fps का अधिकतम वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी है। इस फ़ोन का Front Camera 8 MP का है। जिसमे 1080p@60fps का अधिकतम वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर है। इस फ़ोन में ढेर सारे Camera Modes भी है।
Tecno Pova 6 Neo Display
Tecno के इस फ़ोन में 6.78 Inch का Dot-In डिस्प्ले है। इस फ़ोन में 263ppi का PPI Density मिलने वाला है। जिसके साथ इस फ़ोन में 720×1600 px (HD+) का Resolution मिलने वाला है। इस फ़ोन में हमें 480nits का Peak Brightness मिलने वाला है।
Tecno Pova 6 Neo Performance
इस फ़ोन में हमें MediaTek G99 Ultimate का बेहतर परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर है। इस फ़ोन में हमें 1 ही प्रकार का RAM मिलता है जो की 8 GB का है। इतने सभी Specifications के बाद भी इस वेट 192.3g का ही है।
ख़ूबसूरत लुक और शानदार फीचर्स के साथ Kia Seltos की नई वैरिएंट हुई लॉन्च, 20kmpl की बेहतर माइलेज
Tecno Pova 6 Neo Battery
इस फ़ोन की सबसे ख़ास इस फ़ोन का बैटरी है। इस फ़ोन का हमें 7000mAh का बेहतर बैटरी मिलने वाला है। इस फ़ोन में Non-Removable बैटरी इन्सटाल्ड है। इस फ़ोन में एक काफी बेहतर चार्जिंग भी देखने को मिलने वाला है जो की 18W की Fast चार्जिंग है।
160 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगा New WagonR EV में, काफी कम कीमत में इस दिन होगा लॉन्च
Tecno Pova 6 Neo 5G Price
Tecno का यह फ़ोन काफी कम कीमत में भारत में लॉन्च होगा। इस फ़ोन का Global वर्शन फ़ोन की कीमत मात्र ₹13,500 की है जो की इसके फीचर्स के आगे कुछ भी नहीं है। यह फ़ोन 2 वैरिएंट में लॉन्च किया जायेगा जो की 8GB + 128GB और 8GB + 256GB है। इस फ़ोन में काफी सारे AI Features है। यह फ़ोन इतने फीचर्स के साथ 11 सितम्बर को लॉन्च होगा।
इसे भी पढ़े
- Ninja को दिन में तारे दिखाने Bajaj New Bike की हुई धांसू एंट्री, बेहतर फीचर्स भी शामिल
- 50MP कैमरा और 5160mAh की बैटरी मिलता है Redmi के इस फ़ोन में कीमत भी मात्र ₹9,999
- 300W Super Fast Charging के साथ Realme GT 7 Pro को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जायेगा
- 80W फ़ास्ट चार्जिंग और 3D Curved डिस्प्ले वाला Vivo T3 Pro 5G होगा 27 अगस्त को लॉन्च
- साल का महानायक Best 5G Smartphone Under 30000 नहीं दे पा रही कोई फ़ोन इन्हे टक्कर