12GB RAM के साथ 80W फ़ास्ट चार्जर वाला Vivo T3 Ultra 5G हुआ लॉन्च, कीमत सुनते उड़ेंगे होश

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

Vivo T3 Ultra 5G फ़ोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन में मिलने वाले फीचर्स लोगो को काफी आकर्षित कर रहा है। इस फ़ोन में हमें 12GB तक का RAM मिलता है। जिसके साथ इस फ़ोन में 50MP का कैमरा मिलता है और तो और इस फ़ोन का Front कैमरा भी हमें 50MP का मिलता है। इस फ़ोन का सबसे बड़ा एडवांटेज यह है की इसमें हमें 80W की फ़ास्ट चार्जर मिलता है। इस फ़ोन में और भी कई फीचर्स है जो यहाँ दिया गया है।

Vivo T3 Ultra 5G Specifications

SpecificationDetails
RAM12 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 9200 Plus
Rear Camera50 MP + 8 MP
Front Camera50 MP
Battery5500mAh
Display6.78 Inches (17.22cm)

तीन बार मुड़ने वाला दुनिया का पहला फ़ोन Huawei Mate XT हुआ लॉन्च, स्पेक्स और कीमत यहाँ जाने

Vivo T3 Ultra 5G Camera

इस फ़ोन में शानदार Dual कैमरा मिलता है जो की 50MP का Primary Camera + 8MP का Ultra-Wide कैमरा है जो की OIS कैमरा है। जिसके साथ इस फ़ोन में 50MP का Primary & Ultra-Wide कैमरा मिलता है।

इस फ़ोन के कैमरा में High Resolution, Pano, Ultra HD Document, Slo-Mo, Timelapse, Supermoon, Astro, Pro, Snapshot, Food, Dual View, Live Photo, Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie जैसे फीचर्स मिलते है।

Vivo T3 Ultra 5G Price In India

Vivo T3 Ultra 5G Display

इस फ़ोन में हमें 6.78 Inches का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो की 453ppi के Pixel Density के साथ मिलता है। इस फ़ोन में हमें 4500nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है। इस फ़ोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का मिलता है। इस फ़ोन में HDR 10+ भी सपोर्ट करता है।

Infinix Best Camera Phone: 108MP कैमरा के साथ 12GB RAM वाला Infinix Zero 40 5G इस दिन होगा लॉन्च

Vivo T3 Ultra 5G Performance

Vivo के इस फ़ोन में हमें MediaTek Dimensity 9200+ का प्रोसेसर मिलता है जो की 4nm Chipset के साथ आता है। इस फ़ोन में हमें 12GB तक का RAM वैरिएंट मिलता है। यह फ़ोन IP68 रेटिंग के Water और Dust Resistance के साथ आता है।

Vivo T3 Ultra 5G Flipkart

Vivo T3 Ultra 5G Battery

इस फ़ोन का बैटरी 5500mAh का है जो की बहुत की बेहतर 2 दिन तक का बैटरी बैकअप देने वाला है। इस फ़ोन के सबसे ख़ास बात यह है की इस फ़ोन में हमें 80W का Flash चार्जर मिलता है जो इस फ़ोन को चार्ज होने में लगभग 40min का समय लेती है।

शानदार AI फीचर्स से भरपूर Iphone 16 हुई लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और कीमत यहाँ जाने

Vivo T3 Ultra 5G Price In India

इस फ़ोन की पहली Sale Flipkart पर होने वाली है जो की 19th September को होने वाली है। Vivo T3 Ultra 5G फ़ोन कुल 3 वैरिएंट के साथ आता है जो की 8GB + 128GB जिसकी कीमत Rs 31,999 है, 8GB + 256GB जिसकी कीमत Rs 33,999 है, और 12GB + 256GB जिसकी कीमत Rs 35,999 है। जो की इसमें मिलने वाले फीचर्स के मुताबिक सठिक प्राइस है। यह फ़ोन 2 कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है जो की Green और Grey है।

इसे भी पढ़े

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now