Yamaha R15 M : हालांकि यामाहा R15 बहुत पहले ही लॉन्च हो गयी है पर इस बाइक के लॉन्च के बाद भी इसमें कई सारे बदलाव करके लॉन्च किये जा चूका है। इस बार भी इस बाइक में कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है जो की हमें Yamaha R15 M बाइक में देखने को मिलने वाला है। इस बाइक में हमें ड्यूल एबीएस ब्रेक के साथ बेहद ही खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। जिसके साथ इस बाइक में हमें 60KM तक का माइलेज भी मिलने वाला है और भी कई फीचर है जो यहाँ दिया गया है।
Yamaha R15 M का फीचर्स
यामाहा के इस बाइक में हमें ढेर सारे फीचर्स मिलता है जो इस बाइक के इस वैरिएंट को एक शानदार बाइक बनता है। इस बाइक में हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ड्यूल हॉर्न, डिस्प्ले, स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स शामिल है। इनके अलावा भी इस बाइक में मोबाइल एप्प कनेक्टिविटी और राइडिंग मोड जैसे फीचर भी मिलते है।
गरीबो के के लिए बेहतरीन मौका Bajaj Pulsar N160 मात्र 10,000 में घर लाये, 60Kmpl माइलेज है शामिल
Yamaha R15 M का माइलेज और टॉप स्पीड
इस बाइक में लगभग 60KM का बेहद ही लम्बा माइलेज मिलने वाला है। इस बाइक का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर का है जो की 495KM तक का रेंज देता है। इस स्पोर्ट्स बाइक की रफ़्तार का 140KM प्रति घंटा की है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह कितनी फ़ास्ट बाइक है। जिसके साथ इस बाइक के ब्रेक में हमें ड्यूल एबीएस और डबल डिस्क ब्रेक भी मिलता है।
Yamaha R15 M का दमदार इंजन
इस बाइक में हमें 155cc का इंजन मिलता है जो की लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक और सिंगल सिलिंडर इंजन है। इसका यह इंजन 18.4 PS पर 10000 आरपीएम का अधिकतम पावर के साथ 14.2 NM पर 7500 आरपीएम का अधिकतक टार्क को जेनेरेट कर पाता है। इस बाइक में केवल सेल्फ स्टार्ट करने का विकल्प है। जिसके साथ इस बाइक में कुल 6-स्पीड गियर्स शामिल है।
नए अपडेट में Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में 330KM की रेंज के साथ 85Kmpl माइलेज मिल रहा, जाने कीमत
Yamaha R15 M की कीमत
Yamaha R15 M बाइक में इतने फीचर्स के बढ़ने के बावजूद भी इस बाइक की कीमत में कुछ ख़ास असर नहीं पड़ा है। इस बाइक का यह वैरिएंट लगभग 2.10 लाख रूपए तक की पड़ती है। इस बाइक के टायर हमें तुबेलेस और एलाय के साथ मिलता है। जिसके साथ इस बाइक का यह वैरिएंट केवल 1 ही कलर विकल्प में आता है।
इसे भी पढ़े
- मात्र 3,033 रूपए की आसान किस्तों पर खरीदे Honda SP 125 बाइक, 65 Kmpl की दमदार माइलेज है शामिल
- 60KM की शानदार माइलेज और डेंजर लुक वाला Honda Hornet 2.0 हुई लॉन्च, कीमत भी काफी कम
- 150km की बेहतर रेंज के साथ Revolt RV400 Electric Bike हुई लॉन्च, फीचर्स और कीमत जाने
- लड़कियों के लिए Honda Activa 7G अबतक की बेहतर स्कूटी साबित होगी
- जल्द हो सकता है Yamaha RX 100 New Model फिर से लॉन्च! पुरानी यादे होंगी ताज़ा, फीचर्स भी है भरपूर