Infinix Best Camera Phone: 108MP कैमरा के साथ 12GB RAM वाला Infinix Zero 40 5G इस दिन होगा लॉन्च

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

Infinix Best Camera Phone: हॉल ही में Infinix Note 40 Pro 5G फ़ोन को लॉन्च किया गया था। जिसके बाद Infinix Zero 40 5G फ़ोन को लॉन्च करने की बारी आ गयी है। इस फ़ोन में हमें 108MP का मस्त धमाकेदार कैमरा मिलता है। जिसके साथ हमें एक शानदार बैकअप वाला 5000mAh की बैटरी मिलता है। इस फ़ोन में मिलने वाले प्रोसेसर से इस फ़ोन में मक्खन की तरह गेमिंग चलने वाली है। इस फ़ोन से जुडी सभी जानकारी यहाँ दी गयी है।

Infinix Zero 40 5G Specifications

SpecificationDetails
RAM12 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 8200 Ultimate
Rear Camera108 MP + 50 MP + 2 MP
Front Camera50 MP
Battery5000mAh
Display6.78 Inches (17.22cm)

Realme Best 5G Smartphone: 256GB स्टोरेज के साथ 45W का Fast चार्जिंग, कीमत भी है कम

Infinix Zero 40 5G Camera & Display

Infinix के इस फ़ोन में सबसे जबरदस्त इस फ़ोन का कैमरा का है जो की 108MP + 50MP + 2MP का है। जिसके साथ इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा भी 50MP का है। इसी वजह से इसको Infinix Best Camera Phone कहा गया है। इस फ़ोन में 6.78 Inch का AMOLED डिस्प्ले है जो की 393ppi की Pixel Density के साथ आता है।

Infinix Zero 40 5G

Infinix Zero 40 5G Performance

इस फ़ोन में हमें MediaTek Dimensity 8200 Ultimate का शानदार प्रोसेसर मिलने वाला है जो की एक 4nm प्रोसेसर है। इस फ़ोन सबसे बेहतर फीचर यह है की इसमें हमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। यह फोन एक बेहतर गेमिंग फ़ोन है। इस फ़ोन में 12GB तक का दमदार RAM मिलने वाला है।

शानदार AI फीचर्स से भरपूर Iphone 16 हुई लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और कीमत यहाँ जाने

Infinix Zero 40 5G Battery

Infinix के इस फ़ोन में हमें 5000mAh का एक बेहतर बैटरी मिलने वाली है जो की लगभग 2 दिन का बैटरी बैकअप देगा। इस फ़ोन में 45W का धमाकेदार फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है जो इस फ़ोन को 60% चार्ज होने में मात्र 25min का समय लेता है। इस फ़ोन में Dual 5G SIM लगाने का विकल्प उपलब्ध है।

7000mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा Tecno Pova 6 Neo में, 11 सितम्बर को होगा लॉन्च

Infinix Zero 40 5G Price In India

Infinix का यह फ़ोन को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। इस फ़ोन से जुडी कोई भी जानकारी Infinix द्वारा नहीं दी गयी है। पर एक्सपर्ट्स का यह मन्ना है की यह फ़ोन 2 वैरिएंट में लांच होगा जो की 12GB + 256GB और 12GB + 512GB है। इस फ़ोन की कीमत लगभग Rs. 19,990 से शुरी होगी। Infinix Zero 40 5G Launch Date In India 18 सितम्बर को होगा।

इसे भी पढ़े

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now