शानदार AI फीचर्स से भरपूर Iphone 16 हुई लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और कीमत यहाँ जाने

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

Iphone 16 को हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि इस बार भी इन फ़ोन के डिज़ाइन में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। पर इस बार इस फ़ोन में काफी सारे AI फीचर्स मिलने वाला है। जिसके साथ इस बार Apple इसमें A18 Chipset को डाला है जो अबतक किसी Iphone में नहीं दिया गया था। Iphone 16 सीरीज में कुल 4 फ़ोन है जो की Iphone 16, Plus, Pro और Pro Max है। इस फ़ोन की जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है।

Iphone 16 Specifications

SpecificationsDetails
ProcessorApple A18
Rear Camera48 MP + 12 MP
Front Camera12 MP
Display6.1inches (15.49cm) OLED
Pixel Density460ppi
Peak Brightness2000nits
WaterproofYes, Water resistant (up to 30 minutes in a depth of 6 meters), IP68
Quick ChargingYes, Fast, 20W: 50% in 30minutes
Storage128GB / 256GB / 512GB

लड़कियों के लिए Honda Activa 7G अबतक की बेहतर स्कूटी साबित होगी

Iphone 16 Camera

इस फ़ोन का कैमरा को बहुत कम फ़ोन ही टक्कर दे पाते है। इस फ़ोन में Dual Camera मिलने वाला है जो की 48 MP का Primary Camera और 12 MP का Ultra-Wide Camera होगा। जिसके साथ इस फ़ोन का Front Camera भी हमें 12 MP का मिलने वाला है। जिसके साथ इस फ़ोन के Camera में कई सारे फीचर्स भी मौजूद है। इस फ़ोन का Image रेसोलुशन 8000 x 6000 Pixels का होने वाला है।

7000mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा Tecno Pova 6 Neo में, 11 सितम्बर को होगा लॉन्च

Iphone 16 Display

इस सीरीज के फ़ोन की पहचान इसके डिस्प्ले साइज से ही किया जाता है। इस फ़ोन का डिस्प्ले 6.1inches (15.49cm) का है जो की OLED Display है। इस फ़ोन में हमें 460ppi का Pixel Density मिलने वाला है। जिसके साथ इस फ़ोन में हमें 2000nits का Peak Brightness मिलता है।

Iphone 16 Price In India

Iphone 16 Processor

इस बार Apple अपने नए फ़ोन के लिए एक नया प्रोसेसर लाया है। इस फ़ोन में हमें A18 Chip का प्रोसेसर मिलने वाला है जो की Apple ने अबतक किसी भी फ़ोन में नहीं दिया था। इस फ़ोन के Pro Version में A18 Pro Chip मिलने वाला है। जो की गेमिंग बहुत ही बढ़िया परफॉरमेंस देने वाली है।

सुपर फ़ास्ट चार्जिंग, DSLR जैसा कैमरा है Vivo Y200 Pro 5G फ़ोन में, कीमत जान के उड़ेंगे होश

Iphone 16 Battery

Apple कभी भी अपने फ़ोन का बैटरी MAH नहीं बताता है। इस फ़ोन का बैटरी एक Li-ion बैटरी है जो की 22 Hrs का बैटरी बैकअप देने वाला है। इस फ़ोन में 20W का बेहद ही Fast USB-C चार्जिंग मिलने वाला है जो की मात्र 30min में 50% चार्ज कर देगा। जिसके साथ इस फ़ोन में Wireless चार्जिंग भी काफी Fast है जो की 25W और 30W का है।

160 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगा New WagonR EV में, काफी कम कीमत में इस दिन होगा लॉन्च

Iphone 16 Price In India

इस बार के Iphone की कीमत पुराने Iphone से थोड़ा ज्यादा रखा गया है क्योकि इस फ़ोन में सभी एडवांस के साथ साथ AI फीचर्स है। भारत में इस फ़ोन की कीमत की शुरुआत Rs. 79,900 से हो जाती है। यह फ़ोन अभी कुल 5 कलर में उपलब्ध है जो की Black, White, Pink, Teal और Ultramarine जैसे कलर है। इस फ़ोन की Pre-Booking इसके Official Site से शुरू हो चुकी है।

इसे भी पढ़े

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now