MediaTek Dimensity 7300 मिलता है Motorola Edge 50 Neo में इसके धमाकेदार लॉन्च से पहले Specs हुआ लीक

Anmol Kumar Singh
3 Min Read

Motorola ने इस समय कई फ़ोन को लॉन्च कर रही है। अब Motorola ने Motorola Edge 50 Neo को लॉन्च करने जा रही है। इस फ़ोन के Specs के काफी Rumors सामने आयी है। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 का प्रोसेसर मिलता है। जिसके साथ इस फ़ोन में 68W का Turbo Charging भी मिलता है और भी कई फीचर्स इस फ़ोन में मौजूद है जो आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा।

Motorola Edge 50 Neo Specifications

SpecificationDetails
Display6.4-inch (1200×2670pixels) 1.5K OLED, 120Hz Refresh Rate, 3000nits Peak Brightness
ProcessorMediaTek Dimensity 7300 4nm
RAM8GB / 12GB LPDDR4X
Storage256GB / 512GB
Operating SystemAndroid 14
SIMDual SIM
Main Camera50MP Sony LYTIA 700C Sensor, F/1.8 Aperture, OIS
Ultra-Wide Camera13MP
Telephoto Camera10MP
Front Camera32MP
Fingerprint SensorIn-display Fingerprint Sensor
DurabilityDust & Water Resistant (IP68)
Battery4310mAh 68W Turbo Charging, 15W Wireless Charging

300W Super Fast Charging के साथ Realme GT 7 Pro को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जायेगा

Motorola Edge 50 Neo Launch Date

Motorola का यह फ़ोन काफी चर्चे में है। क्योकि इस फ़ोन में काफी बेहतर फीचर्स है। इस फ़ोन में हमें IP68 का Water और Dust Resistant मिलता है। जिसके साथ इस फ़ोन में 4310mAh का बैटरी मिलता है। इस फ़ोन की लॉन्च होने की डेट अभी तक Motorola ने नहीं बताई है। लेकिन यह फ़ोन September 2024 में लॉन्च होने की संभावना है।

लड़कियों की पहली पसंद KTM 125 Duke 2024 जल्द ही नए धमाकेदार लुक के साथ हो रही लॉन्च

Motorola Edge 50 Neo Price In India

इस फ़ोन को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन इस फ़ोन को Europe में लॉन्च कर दिया गया है। जहाँ यह फ़ोन 499 EURO का मिलता है जो की भारतीय रुपये में लगभग ₹46,000 तक है। इस फ़ोन में हो सकता है कुछ और ज्यादा फीचर्स के साथ Motorola भारत में लॉन्च करे।

इसे भी पढ़े

Motorola का खेल ख़तम होगा IQOO Z9s Pro के 5500mAh की बैटरी और 80W की फ़ास्ट चार्जिंग के आगे

80W फ़ास्ट चार्जिंग और 3D Curved डिस्प्ले वाला Vivo T3 Pro 5G होगा 27 अगस्त को लॉन्च

आज के लॉन्च के बाद Motorola G45 5G Specifications का नहीं है कोई मुकाबला कीमत भी मात्र ₹9,999

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
4 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now