Realme Best 5G Smartphone: 256GB स्टोरेज के साथ 45W का Fast चार्जिंग, कीमत भी है कम

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

Realme Best 5G Smartphone: वैसे तो हॉल ही में बहुत सारे Realme के फ़ोन को लॉन्च किया गया है। Realme Narzo 70 Turbo 5G हाल ही में लॉन्च हुआ Realme Best 5G Smartphone है। इस फ़ोन में हमें 45W का जबरदस्त फ़ास्ट चार्जिंग मिलने वाला है। इस फ़ोन की कीमत इतनी कम होने की बावजूद भी इस फ़ोन में हमें 256GB स्टोरेज वाला वैरिएंट देखने को मिलता है। इस फ़ोन से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G Specifications

FeatureDetails
Operating SystemRealme UI 5.0 Based Android 14
RAM12 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 7300 Energy
Rear Camera50 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5000mAh
Charging45W Fast Charging
Display6.67 Inches (16.94cm)

शानदार AI फीचर्स से भरपूर Iphone 16 हुई लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और कीमत यहाँ जाने

Realme Narzo 70 Turbo 5G Camera

इस फ़ोन में Dual Camera है जो की 50 MP का Primary Camera और 2 MP का Ultra-Wide Camera है। इस फ़ोन का कैमरा AI टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस फ़ोन में का Front Camera 16 MP का लाजवाब कैमरा है। इस फ़ोन में Additional Camera Features मिलते है। ये फीचर इस फ़ोन को Realme Best 5G Smartphone बनता है।

MediaTek Dimensity 7300 मिलता है Motorola Edge 50 Neo में इसके धमाकेदार लॉन्च से पहले Specs हुआ लीक

Realme Narzo 70 Turbo 5G Performance

इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G का तगड़ा प्रोसेसर मिलता है जो की एक 4nm प्रोसेसर है। इस फ़ोन में 3 प्रकार के RAM मिलता है जो की 6/8/12 GB का है। इस फ़ोन का परफॉरमेंस इस फ़ोन को Realme Best 5G Smartphone बनाने में सहयोग करता है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G

Realme Narzo 70 Turbo 5G Display

इस फ़ोन में 6.67 Inches (16.94cm) का बेहद ही शानदार OLED डिस्प्ले मिलता है जो की 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फ़ोन में हमें 395ppi का Pixel Density मिलता है। इस फ़ोन का रसोलूशन्स 1080×2400 Pixel (FHD+) का है। जिसके साथ इस फ़ोन में हमें 2000nits का Peak Brightness मिलता है।

7000mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा Tecno Pova 6 Neo में, 11 सितम्बर को होगा लॉन्च

Realme Narzo 70 Turbo 5G Battery

Realme के इस फ़ोन में हमें 5000mAh का धमाकेदार बैटरी मिलता है जो लगभग 48 Hrs का Battery Backup देगा। इस फ़ोन का सबसे जोरदार हिंसा इस फ़ोन का चार्जर है जो की 45W का फ़ास्ट चार्जिंग है। इससे इस फ़ोन को 50% चार्ज होने में मात्र 30min का समय लगता है। यह चार्जर इस फ़ोन को Realme Best 5G Smartphone बनता है।

सुपर फ़ास्ट चार्जिंग, DSLR जैसा कैमरा है Vivo Y200 Pro 5G फ़ोन में, कीमत जान के उड़ेंगे होश

Realme Narzo 70 Turbo 5G Price In India

Realme Best 5G Smartphone कुल 3 वैरिएंट में आता है। जो की 6GB+128GB जिसकी कीमत Rs. 16,999, 8GB+128GB जिसकी कीमत Rs. 17,999 और 12GB+256GB जिसकी कीमत 20,999 है जो की इसमें दिए गए फीचर्स के आगे काफी कम है। यह फ़ोन 3 कलर में उपलब्ध है जो की Turbo Yellow, Turbo Green और Turbo Purple जैसे कलर है।

इसे भी पढ़े

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now